जयपुर.कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनकी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए स्वागत किया है. ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए उनके इस निर्णय को देश हित में बताया और लिखा कि मैं व्यक्तिगत और राजनीति दोनों ही तौर पर इसका स्वागत करती हूं.
वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होती तो आप के इस निर्णय पर जरूर गर्व करती. राजे ने लिखा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश हित में यह फैसला लिया है. जिसका मैं स्वागत करती हूं. साथ ही उन्होंने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य के लिए यह भी लिखा कि मैं आपके चरित्र और साहस के इस ताकत की प्रशंसा करती हूं.