राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्योतिरादित्य का फैसला देशहीत में...मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर उनका स्वागत करती हूंः वसुंधरा राजे - jaipur news

ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर बुआ वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक तौर पर उनका स्वागत करती हूं. साथ ही लिखा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी से विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश हित में यह फैसला लिया है.

jaipur news, rajasthan news, वसुंधरा राजे का ट्वीट, भाजपा में शामिल हुए सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत
वसुंधरा राजे का ट्वीट

By

Published : Mar 11, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर.कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनकी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए स्वागत किया है. ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए उनके इस निर्णय को देश हित में बताया और लिखा कि मैं व्यक्तिगत और राजनीति दोनों ही तौर पर इसका स्वागत करती हूं.

ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर बुआ वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होती तो आप के इस निर्णय पर जरूर गर्व करती. राजे ने लिखा कि ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश हित में यह फैसला लिया है. जिसका मैं स्वागत करती हूं. साथ ही उन्होंने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य के लिए यह भी लिखा कि मैं आपके चरित्र और साहस के इस ताकत की प्रशंसा करती हूं.

पढ़ेंःजयपुर: दो निगमों के 250 वार्डों की निकाली गई आरक्षण लॉटरी

बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर पहली बार वसुंधरा राजे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, वह भी ट्विटर के जरिए. हालांकि वसुंधरा राजे की ही छोटी बहन और मध्य प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता यशोधरा सिंधिया ने मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक और ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्णय को लेकर मंगलवार को ही ट्वीट भी किया था और मीडिया में बयान देकर उनकी प्रशंसा भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details