राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जालोर बस अग्निकांड पर भड़की सियासत...अब वसुंधरा ने की दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

जालोर में हाईटेंशन लाइन से हुई बस हादसे में अब सियासत भड़क गई है. इस मामले में ऊर्जा मंत्री ने डिस्कॉम की रिपोर्ट के आधार पर ही डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों को क्लीन चिट दे दी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सरकार से मांग की है कि इस तरह के प्रकरणों में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस मामले को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

vasundhara raje on congress government
जालोर हादसे में कार्रवाई की मांग

By

Published : Jan 18, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर.जालोर बस दुखांतिका पर वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर एक पोस्ट डाल कर सरकार से बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है.

फेसबुक पर डाली गई पोस्ट इस प्रकार है...

प्रदेश में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर वाहनों में करंट दौड़ने के कारण निर्दोष लोगों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों में अचरोल में एक यात्री बस पर 11 हजार केवी का वायर टूटकर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. बांसवाड़ा में बिजली का तार गिरने से स्कूटी सवार शिक्षिका अकाल मृत्यु की शिकार हो गई. वहीं, शनिवार रात जालोर में श्रद्धालुओं से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन को छू जाने के कारण आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते 6 लोगों की मौत हो गई. इतना ही नहीं अलवर, जयपुर व बानसूर जैसी दर्जनों घटनाओं ने भी राजस्थान में बिजली विभाग व राज्य सरकार की लापरवाही को खुलकर उजागर किया है.

पढ़ें :जालोर बस हादसा : राजेंद्र राठौड़ ने लिखा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को पत्र...की यह मांग

मैं समझ सकती हूं इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, वो जीवनभर इस दर्द को भुला नहीं सकते, लेकिन अफसोस ! राज्य की कांग्रेस सरकार केवल घटना की कड़ी निंदा जताकर ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है. मेरी सरकार से मांग है कि लापरवाह कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और बिजली के झुलते तारों को ठीक करवाया जाए, ताकि निर्दोष राहगीरों को अपनी जान ना गंवानी पड़े.

वसुंधरा की फेसबुक पोस्ट...

अरुण चतुर्वेदी ने भी की सख्त कार्रवाई की मांग...

इस मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान जारी कर कहा कि इन हादसों में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है वो जीवन भर इस दर्द को भुला नहीं सकते, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार केवल घटना की निंदा करके ही प्रत्येक मामले से इतिश्री कर लेती है. अरुण चतुर्वेदी ने सरकार से इस प्रकार के मामलों में लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही बिजली के झूलते तारों को ठीक करवाए जाने की भी मांग की, ताकि निर्दोष राहगीरों को अपनी जान गंवानी पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details