राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लोकसभा में जल जीवन मिशन के बारे में क्या कहा...सुनिये - भाजपा सांसद डॉ. हिना विजयकुमार गावति

लोकसभा में आज गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश में पानी सप्लाई को लेकर केंद्र की योजना के बारे में जानकारी दी. महाराष्ट्र के नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. हिना विजयकुमार गावति के सवाल का जवाब देते हुए जल जीवन मिशन की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी और बताया कि केंद्र सरकार इस दिशा में क्या और कैसे काम कर रही है.

union minister gajendra singh shekhawat
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शेखावत...

By

Published : Feb 11, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली.शेखावत ने कहा कि हमने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर नोटिफिकेशन भेजा है. जिसमें हमने जल जीवन मिशन की प्लानिंग के लिए माननीय सांसद सदस्यों से भी राय लेने की बात कही है. डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्लान बनाने के बाद सांसदों के सिफारिशों को भी उसमें शामिल किया जाय. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी गांव को इस मिशन में शामिल नहीं कर रहे हैं तो उपयुक्त कारण बताने होंगे.

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शेखावत...

वहीं, इस योजना के तहत लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम लगातार राज्यों से बात कर रहे हैं, क्योंकि इस मिशन के सफल होने में राज्यों की अहम भूमिका होगी. इस दौरान शेखावत ने राज्यों में जहां पानी की किल्लत ज्यादा है, वहां के लिए जल संग्रहण को लेकर भी योजना के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details