राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री ने किया संवाद, मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों का लिया जायजा

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि 2 दिसंबर से संचालित होने वाले टीकाकरण के इस अभियान का प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने फीडबैक दिया.

डॉ. हर्षवर्धन सिंह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, Video conferencing of Dr Harshvardhan Singh

By

Published : Nov 21, 2019, 7:16 PM IST

जयपुर.केंद्रीय चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर संवाद किया. बता दें कि 2 दिसंबर से संचालित होने वाले टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष अभियान की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की पूरी जानकारी ली.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्री ने किया संवाद

बता दें कि टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष अभियान में टीकाकरण से वंचित रहे 2 वर्ष तक के शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को जरूरी टीके लगाए जाएंगे. वहीं, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार अभियान को बड़े स्तर पर संचालित करने जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अभियान की शुरूआत होगी. यह अभियान राजस्थान में 4 चरणों में आयोजित होगा. रघु शर्मा ने बताया कि दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों में 7-7 दिन हर महीने यह सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा.

पढ़ें- पीसीवी टीकाकरण का तृतीय चरण भरतपुर समेत 15 जिलों में शुरू, एक साल से कम उम्र के बच्चों को लगेगा मुफ्त में

आरसीएच के निदेशक डॉ. आरएस छीपी ने स्टेट टास्क फोर्स की हाल ही में बैठक लेकर टीकाकरण से वंचित शिशुओं और गर्भवतियों के हैड काउंट सर्वे का कार्य करवाया है. एएनएम, आशा सहयोगिनियों और विभाग के कार्मिकों की ओर से सर्वेक्षण करवाकर ड्यू लिस्ट भी तैयार करवाई जा रही है. रघु शर्मा ने बताया कि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए महिला और बाल विकास विभाग, पंचायती राज, सूचना और जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, नेहरू युवा केंद्र और पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों से सक्रिय योगदान भी लिया जाएगा.

रघु शर्मा ने बताया कि राज्य, जिला, ब्लॉक और सेक्टर स्तर पर दैनिक मॉनिटरिंग और समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जाएंगी. वहीं, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान सचिवालय के एनआईसी सेंटर में केंद्रीय मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में मीटिंग में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details