जयपुर. लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकलने पर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बजट में भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है. बजट घोषणा के बावजूद भी कंप्यूटर शिक्षक भर्ती नहीं निकालने पर बेरोजगारों में रोष है. इसी के चलते सोमवार को कंप्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर कंप्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने बताया कि हम काफी लंबे समय से भर्ती निकालने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा था कि कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का कैडर बनते ही इसी भर्ती की घोषणा कर दी जाएगी. प्रदर्शन करने वाले बेरोजगारों ने बताया कि अभी तक कैडर बना है या नहीं बना, इसे लेकर भी असमंजस है. काफी लंबे समय से हम लोग भर्ती का इंतजार कर रहे हैं और कई बार इसे लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने इसे लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हर बार हमें भर्ती को लेकर आश्वासन तो मिलता है, लेकिन ठोस निर्णय नहीं हो रहा. फाइल कभी स्वास्थ्य विभाग में जाती है, कभी लॉ डिपार्टमेंट में जाती है. फाइल विभागों के ही चक्कर काट रही है. सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं.