राजस्थान

rajasthan

अभियान की गति के बीच रुकावट बना हुआ है Zonal Plan, 12 नगरीय निकायों को प्राथमिकता से पूरा करने के दिए निर्देश

By

Published : Dec 4, 2021, 8:52 PM IST

राज्य के यूडीएच विभाग ने एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 28 शहरों के जोनल प्लान बनाने की योजना तैयार की थी. हालांकि इनमें से 12 नगरीय निकाय के जोनल प्लान तैयार नहीं हुए हैं. अब निर्देश दिए गए हैं कि इनको प्राथमिकता (Zonal plan completion on priority) से पूरा किया जाए.

zonal plan on priority
12 नगर परिषद में प्राथमिकता पर तैयारी

जयपुर. बीते दिनों राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी शहरों में मास्टर प्लान के तहत अधिसूचित जोनल प्लान और सेक्टर प्लान के विपरीत सार्वजनिक भूमि, कृषि भूमि और अन्य अवैध निर्माण के नियमन पर रोक लगाई थी. यूडीएच विभाग ने एक लाख से ज्यादा आबादी वाले 28 शहरों का जोनल प्लान बनाने की सोची. लेकिन अभी इनमें से 12 नगरीय निकाय के जोनल प्लान तैयार नहीं हुए हैं। अब इन 12 नगर परिषदों के आयुक्तों को प्राथमिकता (Zonal plan completion on priority) पर जोनल प्लान का काम पूरा करने के निर्देश हैं.

धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, ब्यावर, नागौर, किशनगढ़, बारां, गंगापुर सिटी, बूंदी, हनुमानगढ़, चूरु, सुजानगढ़ ये वो नगर परिषद हैं जिनके जोनल प्लान का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसी वजह से इन शहरों में बसी कॉलोनियों के लोगों को फिलहाल पट्टे नहीं दिए जा सके हैं.

पढ़ें:Gehlot Invites Upen Yadav: आखिरकार बेरोजगारों को मिला सरकार से वार्ता का न्योता, मुख्यमंत्री से भी हो सकती है बात

बीते दिनों मास्टर प्लान मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद चेती सरकार ने समय सीमा तय कर दी थी. इसमें जोनल डेवलपमेंट प्लान बनाना, उसका ड्राफ्ट जारी करना और उसे अधिसूचित कराना शामिल था. मुख्य नगर नियोजक कार्यालय ने समय सीमा को लेकर निर्देश दिए थे. सरकार एक लाख से कम आबादी वाले नगरीय निकायों में जोनल प्लान बनाने की अनिवार्यता खत्म कर चुकी है.

पढ़ें:Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की महारैली से टकराई पंचायती राज चुनाव की तारीख, 4 जिलों से रैली में कम पहुंचेंगे लोग

जबकि जोधपुर हाईकोर्ट ने 6 अक्टूबर के आदेश में निकायों में जोनल प्लान लागू किए बिना पट्टे देने पर रोक लगाई है. इसी कारण सरकार दुविधा में है कि एक लाख से कम आबादी वाले निकायों में जोनल प्लान बनाएं या नहीं. लेकिन फिलहाल 12 प्रमुख नगर परिषदों में भी जोनल प्लान को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. हालांकि अब यूडीएच विभाग इन शहरों के जोनल प्लान प्राथमिकता पर तैयार करा रहा है. गनीमत ये है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान अभी 4 महीने और चलेगा. ऐसे में कोशिश यही है कि जल्द से जल्द जोनल प्लान का काम पूरा करते हुए आम जनता को राहत दी जाए.

पढ़ें:भाजपा कार्य समिति बैठक: पूनिया ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का दिलाया संकल्प...कहा- गहलोत सरकार के खिलाफ होगा जनाक्रोश आंदोलन

आपको बता दें कि जोनल प्लान में भूमि के उपयोग के लिए क्षेत्रवार विस्तृत डिटेल होती है. किस इलाके में कहां, कौन-सी सड़क होगी, कहां पार्क होगा, कॉमर्शियल स्पेस होगा, फैसेलिटी की जमीन होगी. ये सब एक जोनल प्लान में इलाके वार दर्शाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details