जयपुर. मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक रखी गई. जिसमें शिविर को लेकर कार्ययोजना तय की गई.
इस बैठक को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर एवं भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने संबोधित किया.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने युवा मोर्चा की मुहिम को सराहा एवं भाजयुमो द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली.
पढ़ें-जयपुर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव, सुनिए कैसे खौफ के मंजर में गुजरी लोगों की रात
भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक लेकर जाना है और राजस्थान में रक्त की कमी ना हो. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है. प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो 30 मई को पूरे राजस्थान में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा.
शर्मा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सफलतम सात वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने के कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रत्येक मंडल स्तर पर 15 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया है. सभी रक्तदान शिविर ब्लड बैंक, अस्पतालों और रक्तदान वाहिनी के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. वर्चुअल बैठक में भाजयुमो के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला सेवा संयोजक, मॉनिटरिंग टीम सदस्य आदि मौजूद रहे.