जयपुर.राजधानी में दुष्कर्म के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें शादी का झांसा देकर और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए हैं. दुष्कर्म का एक मामला विद्याधर नगर थाने में 32 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसका उसके पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. इस दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उसे तलाक करवाने और शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद अमित ने पीड़िता को तलाक के कागज लेकर अपने घर बुलाया और शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा. इसके साथ ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता की स्कूटी लेकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 313, 376(2), 379 और 377 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
पढ़ें:नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कॉल ट्रेस कर राजकोट से पकड़ा
वहीं दुष्कर्म का दूसरा मामला मुहाना थाने में 23 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि राहुल शर्मा नामक एक युवक ने पीड़िता की अश्लील फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने लगभग 9 महीने तक पीड़िता को ब्लैकमेल कर अनेक बार दुष्कर्म का शिकार बनाया. आरोपी की दरिंदगी से परेशान होकर पीड़िता ने हिम्मत जुटा मुहाना थाने पहुंच आपबीती बताई और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 384 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.