जयपुर. गाड़ी खराब होने की कहकर गाड़ी को बेचने और नई गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जिशान शास्त्री नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है. तो वहीं दूसरा आरोपी अजहर जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक 3 दिसंबर को रामगंज थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित साबिर अली ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गलता गेट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. आरोपी जिशान अली ने साबिर अली के पास आकर उसकी गाड़ी 2 दिन चलाने के लिए मांगी. आरोपी जीशान ने अजहर के साथ मिलकर पीड़ित साबिर अली को उसकी कार खराब होने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने अजहर के साथ मिलकर 2 लाख रुपये में गाड़ी को बेचने का झांसा दिया.