जयपुर. राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी डेयरी के नए प्लांट में शुक्रवार को करीब 20 हजार लीटर दूध जमीन पर बह गया. दूध के बहने का मुख्य कारण वॉल्वमैन द्वारा टैंक का वॉल्व का खुला छोड़ना बताया जा रहा है. जब डेयरी अधिकारियों को फोन कर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करीब दो से ढाई हजार लीटर ही दूध बहा है.
जयपुर डेयरी में जमीन पर व्यर्थ बह गया 20 हजार लीटर दूध - जमीन पर बह गया
राजधानी जयपुर में स्थित सरकारी डेयरी के नए प्लांट में करीब 20 हजार लीटर दूध जमीन पर बह गया. दूध के बहने का मुख्य कारण वॉल्वमैन द्वारा टैंक का वॉल्व का खुला छोड़ना बताया जा रहा है.
जयपुर डेयरी में जमीन पर बह गया 20 हजार लीटर दूध
जानकारी के अनुसार जमीन पर व्यर्थ बहे दूध की मात्रा करीब 20 हजार लीटर बताई जा रही है. ऐसे में इतनी मात्रा में दूध के व्यर्थ बहने से शहर में सप्लाई के लिए दूध की भरपाई किस तरह हो पाएगी. यह दूध पूरे शहर के सरस बूथों पर भेजने के लिए मशीन में तैयार किया जाना था. लेकिन वॉल्व खुला रहने के कारण दूध व्यर्थ बह गया.