राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'जब बुआ जी मुख्यमंत्री थी और मामा जी प्रधानमंत्री थे, तब तीन के तेरह कर लेते'

राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर भेदभाव करती है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भेदभाव नहीं किया. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ जी मुख्यमंत्री थी और मामा जी प्रधानमंत्री थे, तब तीन के तेरह कर लेते.

खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना  , Transport Minister Pratap Singh Khachariwas News
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jan 19, 2020, 9:33 PM IST

जयपुर.जिले के देवी नगर में एक सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शिरकत की. समारोह को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव करती है, लेकिन कांग्रेस ने कभी भेदभाव नहीं किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बुआ जी मुख्यमंत्री थीं और मामा जी मुख्यमंत्री थे, 5 साल आपकी सरकार थी, तब तीन के तेरह कर लेते.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर साधा निशाना

समारोह को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान देश का ही नहीं दुनिया का ऐसा पहला राज्य है, जहां फ्री दवा और फ्री जांच की योजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान एक मॉडल स्टेट है. खाचरियावास ने कहा कि पहले इलाज में लोगों की जमीन जायदाद बिक जाती थी, लेकिन आज लोगों का इलाज हो जाता है और उनकी जमीनें नहीं बिकती हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के लोग भी यहां हमारे इलाज कराने के लिए आते हैं.

पढ़ें- प्रदेश में हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद लीवर ट्रांसप्लांट की भी तैयारी : चिकित्सा मंत्री

'बीजेपी धर्म के आधार पर भेदभाव करती है'

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी और जैन के आधार पर बीजेपी भेदभाव करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती. उन्होंने कहा कि जब किसी को खून की जरूरत पड़ती है, तो हिंदू मुस्लिम देखकर खून नहीं चढ़ाया जाता. उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे अपने संतो के पास जाए और बोले कि वह ब्लड ग्रुप के आधार पर नहीं हिंदू-मुस्लिम के आधार पर ब्लड चढ़ा कर दिखा दे.

खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर साधा निशाना

साथ ही खाचरियावास ने बीजेपी के भेदभाव करने को लेकर कहा कि बुआ जी मुख्यमंत्री थी और मामा जी प्रधानमंत्री थे, उस समय तीन के तेरह कर लेते. उस समय उनकी ही सरकार थी, क्यों नहीं कर पाए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले चुनाव में वसुंधरा जी कह रही थी कि कांग्रेस दवा के नाम पर जहर बांट रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार अमृत बांट रही थी, इसीलिए उन्होंने दवाइयां बंद नहीं की.

पढे़ंःआगामी विधानसभा सत्र में CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी में गहलोत सरकार

मंत्री खाचरियावास ने देवी नगर डिस्पेंसरी को की एक एंबुलेंस देने की घोषणा

वहीं, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने देवी नगर डिस्पेंसरी को एक एंबुलेंस देने की घोषणा की, जो सभी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी. उन्होंने देवी नगर के पास सरकारी उपभोक्ता भंडार की दवा खोलने की भी घोषणा की, ताकि यहां रहने वाले सरकारी कर्मचारियों को भटकना नहीं पड़े.

इस दौरान सिविल लाइंस के पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी पर हमला बोलते हुए खाचरियावास ने कहा कि मुझ से पहले बहुत महान नेता यहां थे, लेकिन उन्होंने पूरा पैसा ही खर्च नहीं किया. खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार मेडिकल के नाम पर कोई कमी नहीं रहने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details