राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंस संचालकों के मनमानी किराया पर परिवहन विभाग की सख्ती, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है. इसे लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग तैयारी कर लिया है. विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. यदि कोई भी एंबुलेंस संचालक ज्यादा किराया वसूलते हैं,  तो परिवहन विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना देकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

jaipur news, Transport department
एंबुलेंस संचालकों के मनमानी किराया पर परिवहन विभाग की सख्ती

By

Published : May 7, 2021, 9:47 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एंबुलेंस चालक भी मनमर्जी किराया वसूल रहे हैं. इसको देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा बीते दिनों एंबुलेंस संचालकों का किराया निर्धारित किया था. वहीं एक बार फिर परिवहन विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी के द्वारा एंबुलेंस चालकों की मनमानी को देखते हुए एक और आदेश जारी किया गया है.

महेंद्र सोनी के निर्देशों के बाद जयपुर आरटीओ कार्यालय में एंबुलेंस चालकों की आने वाली शिकायतों को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. कंट्रोल रूम के अंतर्गत 24 घंटे शिकायतें की जा सकती हैं और यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा. बता दें कि परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए 0141- 2708318 एक नंबर भी जारी किया है. ऐसे में कोई भी एंबुलेंस संचालक अधिक किराया वसूलता है, तो आमजन इस नंबर पर फोन करके उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-जयपुर: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते चिकित्सक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि लोगों की मदद के लिए परिवहन आयुक्त के द्वारा एक प्रयोग किया गया है. सभी बड़े अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस के किराए के होल्डिंग्स भी परिवहन विभाग के द्वारा लगाए जा रहे हैं. जयपुर परिवहन विभाग के उड़न दस्तों के द्वारा आज राजधानी जयपुर के अंतर्गत संचालित होने वाली एंबुलेंस चालकों को रोक रोक कर उनकी पड़ताल की गई है. परिवहन आयुक्त ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि दरों से अधिक किराया लेने पर एंबुलेंस चालकों पर विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details