जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड भी रोजाना टूट रहा है. इसको लेकर राज्य सरकार के द्वारा 19 अप्रैल यानी सोमवार से जन अनुशासन पखवाड़ा भी लगाया गया था, लेकिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो सरकार के द्वारा आरटीओ कार्यालय को भी बंद किया गया है, लेकिन आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत जाकर लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा, क्योंकि सरकार के द्वारा 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
इस लॉक डाउन के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय बंद रहेगा और आरटीओ कार्यालय में जिन लोगों ने लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था. अब उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि विभाग के द्वारा आमजन को इसमें राहत भी दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा जो भी लोगों के लाइसेंस 19 अप्रैल से 24 मई के बीच की है. उनको विभाग के द्वारा राहत दी जा रही है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा उन सभी लोगों के मोबाइल पर मैसेज के जरिए उन्हें अगली डेट दी जा रही है. साथ ही उन लोगों को नई डेट देकर लाइसेंस बनवाने के लिए भी कहा जा रहा है.