राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग घर बैठे लर्निंग लाइसेंस देने की कर रहा तैयारी, ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने किया विरोध - Transport Department Latest News

प्रदेश में परिवहन विभाग 5 लाख लोगों को राहत देने की तैयारी कर रहा है. विभाग अब आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस देने की तैयारी कर रहा है. वहीं, ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है.

All India Motor Driving School Association,  Transport Department Latest News
परिवहन विभाग

By

Published : Nov 8, 2020, 9:58 PM IST

जयपुर. कोविड-19 के संक्रमण के बीच प्रदेश के 5 लाख लोगों को परिवहन विभाग की ओर से राहत देने की तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग अब आवेदकों को घर बैठे लर्निंग लाइसेंस देने की तैयारी कर रहा है. इस प्रोजेक्ट पर विभागीय स्तर पर तैयारी भी शुरू हो चुकी है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसे प्रदेश में लागू भी कर दिया जाएगा.

घर बैठे लर्निंग लाइसेंस देने की तैयारी

इस प्रोजेक्ट के तहत विभाग ऑनलाइन टेस्ट लेने की व्यवस्था करने जा रहा है. पूरी प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर में संशोधन भी किया जाएगा. फिर यहां से लर्निंग लाइसेंस में पूछे जाने वाले प्रश्न आवेदक के पास भेजा जाएगा. आवेदक लिंक के जरिए टेस्ट देगा और पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आवेदक को ऑनलाइन ही भेज दिया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया के शुरू होने के बाद लोगों को आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

पढ़ें-राजस्थान में लॉकडाउन के बाद बढ़े सड़क हादसे, तमिलनाडु की तर्ज पर बनेगा सड़क सुरक्षा रोड मैप

वहीं, अब ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है. ऑल इंडिया मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि घर बैठे जो लर्निंग लाइसेंस देने की बात की जा रही है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि जिसको नियमों की जानकारी हो, उसे ही लाइसेंस दिया जाना चाहिए.

गिरीश शर्मा ने बताया कि कहां कितनी स्पीड में गाड़ी चलाई जाती है, यू-टर्न कैसे लेना है और भीड़ में कैसे गाड़ी चलाई जाती है, यह जानकारी लाइसेंस होल्डर को होनी चाहिए. यदि विभाग बिना बुलाए लर्निंग लाइसेंस जारी करेगा तो इससे प्रदेश के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा भी बढ़ेगा. उन्होंने परिवहन आयुक्त और परिवहन मंत्री को यह व्यवस्था लागू नहीं करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details