राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑक्सीजन परिवहन के काम में लगे परिवहन विभाग को मिली बड़ी सफलता

ऑक्सीजन परिवहन के काम में लगे राजस्थान परिवहन विभाग को रविवार को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां कर्नाटक से विभाग को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दो और टैंकर मिले हैं. इसके लिए जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा ने अपने दो परिवहन निरीक्षकों को हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया है. यह दोनों निरीक्षक हैदराबाद से ऑक्सीजन लेने और टैंकरों का सपोर्ट करते हुए जयपुर तक आएंगे.

jaipur latest news  rajasthan latest news
ऑक्सीजन परिवहन के काम में लगे परिवहन विभाग को मिली बड़ी सफलता

By

Published : May 9, 2021, 7:14 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए टैंकर सप्लायर्स लगातार परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेज रहे हैं. इसको लेकर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने एक कमेटी भी गठित की थी. इसमें जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा को कमेटी का संयोजक भी बनाया गया था. जिसके बाद जयपुर आरटीओ लगातार अपनी टीम के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था करने में जुटे हुए थे.

साथ ही ऑक्सीजन परिवहन के काम में लगे परिवहन विभाग को एक बड़ी सफलता भी आज मिल गई है. जहां कर्नाटक से विभाग को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दो और टैंकर मिले हैं. बता दें कि परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी के लगातार प्रयासों के बाद दो और टैंकरों की आज व्यवस्था हुई है. टैंकरों के संचालन के लिए महेंद्र सोनी और उनकी टीम ने ड्राइवरों की व्यवस्था भी कर ली है. साथ ही कर्नाटक के बेल्लारी से यह दोनों टैंकर हैदराबाद पहुंचेंगे.

पढ़ें:संकट में संकट: काम-धंधे बंद, फैक्ट्रियों में लगे ताले...मजदूरों के सामने रहने-खाने के भी लाले

वहीं, हैदराबाद में इन टैंकर को रिसीव करने के लिए जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से दो परिवहन निरीक्षकों को जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना भी कर दिया है. यह दोनों परिवहन निरीक्षक हैदराबाद से ऑक्सीजन लेने और टैंकरों को एस्कॉर्ट करके ओड़िशा के कलिंगनगर से ऑक्सीजन लेकर राजस्थान आएंगे. यह दोनों टैंकर और फिर प्रदेश के ऑक्सीजन परिवहन के बेड़े में शामिल भी हो जाएंगे.

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी के प्रयासों से अब प्रदेश में लगातार ऑक्सीडेंट टैंकरों के बेड़े में शामिल होने की बात भी आ रही है. जहां अभी तक परिवहन विभाग के पास कुल 35 टैंकर थे तो अब दो और टैंकर शामिल हो जाने के साथ ही परिवहन विभाग के पास 37 ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था हो चुकी है. ऐसे में विभाग लगातार राजस्थान के अंतर्गत ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है. उसके साथी पर निरीक्षक लगातार एस्कॉर्ट करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक भी पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details