जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष परिवहन विभाग को कुल 6000 करोड़ रुपए का टारगेट वसूलना है, जो विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती भी है. टारगेट को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन भी लगातार गंभीर नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 6000 करोड़ के टारगेट को वसूलने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
ऐसे में बीते दिनों भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने जोधपुर जाकर पाली और जोधपुर रीजन के अधिकारियों के साथ बैठक ली थी. इस दौरान बैठक में उन्होंने पाली डीटीओ को फटकार भी लगाई थी और राजस्व को लेकर भी कई तरह के दिशा-निर्देश दिए गए थे. बता दें कि पाली डीटीओ इस समय राजस्व अर्जन में सबसे नीचे चल रही है. जिसको लेकर परिवहन आयुक्त काफी नाराज भी नजर आए. इसके साथ ही परिवहन आयुक्त रवि जैन इन दिनों बॉर्डर चेक पोस्ट से भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
परिवहन मुख्यालय की उम्मीद के अनुरूप बॉर्डर चेक पोस्ट के द्वारा राजस्व अर्जन नहीं हो पा रहा है. शाहजहांपुर और रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट हमेशा विभाग को राजस्व देने के मामले में सबसे ऊपर रहे हैं, लेकिन इस समय इन दोनों ही चेक पोस्ट से उम्मीद के अनुरूप राजस्व नही ला पा रहा है.