राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय सेवा के अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, डॉक्टरों ने बताए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय

प्रदेश में चल रहे कोरोना के विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सचिवालय सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन सचिवालय में कार्यरत ऍलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के चिकित्सकों ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 जून से शुरु होकर 30 जून तक चलेगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news, जन जागरूकता अभियान, Public awareness campaign
डॉक्टरों ने बताए कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय

By

Published : Jun 23, 2020, 7:12 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में चल रहे कोरोना के विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सचिवालय सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण के तहत एलोपैथी चिकित्सक डॉ. रमेश सोलंकी और डॉ. शंकर गुप्ता, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विजय गौतम और होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. दिनेश चौधरी ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षित किया. डॉ. सोलंकी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के कारण सभी अधिकारियों को अब रोज काम पर आना होता है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से स्वयं की सुरक्षा और भी अहम हो जाती है. उन्होंने खाने-पीने और दिनचर्या में बदलाव पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करती है. इसके साथ ही अब कार्यालय में काम करने के दौरान साफ-सफाई, लगातार सैनिटाइजेशन और दूरी बनाए रखना सबसे अधिक आवश्यक है. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. विजय गौतम ने बताया कि निश्चित मात्रा में काढ़े के सेवन से कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है. उन्होंने इसे बनाने के तरीके को भी समझाया. उन्होंने कहा कि विटामिन-सी भी इस संक्रमण से बचाव में सहायक है. डॉ. गौतम ने घर के रसोईघर में ही मौजूद ऐसे कई नुस्खों के बारे में जानकारी दी, जो हमें बीमारियों से बचा सकते है.

पढ़ेंःझुंझुनू में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले आए सामने

होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. दिनेश चौधरी ने बताया कि हमारी किन लापरवाहियों के कारण वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है. उन्होंने कार्यस्थल पर रखी जाने वाली उन सावधानियों के बारे में भी चर्चा की जिनका ध्यान रखने पर कार्यस्थल से संक्रमण घर तक पहुंचने की संभावनाएं क्षीण हो जाएं. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दी जाने वाली होम्योपैथी दवाई के बारे में भी बताया.

पढ़ेंःअलवर में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, कलेक्टर ने जाना हालचाल

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत 23 जून, मंगलवार से 30 जून तक मंत्रालय भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष संख्या 6019 में सचिवालय चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा सचिवालय सेवा के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

इस प्रशिक्षण में सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव और अनुभगाधिकारी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार द्वारा 21 जून 2020 से 30 जून 2020 तक कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से आमजन के बीच कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details