राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : ट्रैफिक पुलिस ने तेज की ई-पेमेंट के जरिए चालान राशि लेने की कवायद

जयपुर ट्रैफिक पुलिस फिजिकल टच फ्री चालान को बढ़ावा देने के लिए ई-पेमेंट्स के जरिए चालान वसूलने की तैयारी कर रही है. एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में बैंक की तरफ से जयपुर ट्रेफिक पुलिस को 150 मशीन उपलब्ध करवाने की पेशकश की गई है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
ई-पेमेंट्स के जरिए वसूली जाएगी चालान राशि

By

Published : May 15, 2020, 8:05 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ई-पेमेंट्स के जरिए चालान राशि लेने की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए बकायदा विभिन्न बैंक के अधिकारियों के साथ जयपुर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी लगातार महत्वपूर्ण बैठक भी कर रहे हैं.

ई-पेमेंट्स के जरिए वसूली जाएगी चालान राशि

बता दें कि एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बैंक की तरफ से जयपुर ट्रेफिक पुलिस को डेढ़ सौ मशीन तत्काल उपलब्ध कराने की पेशकश की गई है. इसके साथ ही एसबीआई व अन्य बैंक के साथ भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण चर्चा जारी है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस फिजिकल टच फ्री चालान को बढ़ावा देने के लिए ई-पेमेंट्स के जरिए चालान वसूलने की तैयारी कर रही है. एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में बैंक की तरफ से जयपुर ट्रेफिक पुलिस को 150 मशीन उपलब्ध करवाने की पेशकश की गई है.

पढ़ेंःमंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

जिससे वाहन चालक नेट बैंकिंग, भीम एप, पेटीएम व अन्य माध्यमों से अपनी चालान राशि भर पाएंगे और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा. यह व्यवस्था लागू होने के बाद मेन पावर और वक्त दोनों की बचत हो पाएगी. इसके साथ ही राहुल प्रकाश ने कहा कि अन्य कोई बैंक भी यदि विशेष ऑफर लेकर आता है तो उसके साथ भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनुबंध किया जाएगा. इसी क्रम में एसबीआई बैंक के साथ भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस की चर्चा चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details