जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी नहीं आ रही है. बता दें कि शनिवार को राजस्थान में 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल आंकड़ा 1259 तक पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है.
प्रदेश में कोरोना के नए मामले
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 5 झालावाड़, 4 कोटा, 1 डूंगरपुर ,8 अजमेर, 5 जोधपुर और 2 धौलपुर से नए मामले सामने हैं.
ये पढ़ें:सतीश पूनिया ने सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों से किया संवाद, PM मोदी ने पर कुछ नेताओं से की बात
प्रदेश में कोरोना के कुल मामले
वहीं प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2059 पर पहुंच गया है. राजस्थान के 26 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिनमें अजमेर से 114, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 61, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 107 भीलवाड़ा से 33, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से भी 21, धौलपुर से 3, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 776, जैसलमेर से 34, झालावाड़ से 29, झुंझुनू से 41, जोधपुर से 321, करौली से 3, कोटा से 148, नागौर से 93, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 4, टोंक से 115, और उदयपुर से 4 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके अतिरिक्त ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
सैंपलिंग की संख्या
इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 74, 484 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 68,133 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 4317 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 493 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 198 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 32 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.