Ashok Chandna Exclusive: सीएम ने मेरी शिकायतों का समाधान कर दिया...अब सब 'ऑल इज वेल' -चांदना
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट करते हुए मंत्री पद को 'जलालत' भरा बताते हुए सीएम अशोक गहलोत से अपने आप को मंत्री पद से मुक्त करने की बात कहकर सियासी भूचाल ला दिया था. उन्होंने ट्वीट में मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुलदीप रांका पर भी निशाना साधते हुए उनके विभागों का चार्ज भी देने की बात कह दी. चांदने के इस कदम के बाद मचे सियासी हलचल के बीच सीएम अशोक गहलोत से हुई एक मुलाकात के बाद अब चांदना के सुर बदल गए हैं.
बीडी कल्ला ने छेड़ी ओपन बहस, भाजपा को दी चुनौती...पूछा- भगवान शंकर की पूजा करते समय कौन सा मंत्र जपते थे प्रभु राम
उदयपुर दौरे पर आए कांग्रेस के शिक्षा मंत्री ने भाजपा के सामने ओपन बहस छेड़ दी है. उन्होंने चुनौती देते हू पूछा कि भाजपा नेता बताएं कि भगवान शंकर की पूजा करते समय प्रभु राम कौन सा मंत्र जपते थे.
गांव का नाम चोर गढ़ी...यहां के बाइक चोरों का आतंक दिल्ली तक, जानिए क्या है इनका चोरी का स्टाइल
भरतपुर के मेवात क्षेत्र के बाइक चोरों का आतंक करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र तक फैला है. ये बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर मेवात क्षेत्र में पनाह लेते हैं. पुलिस ने 398 बाइक्स बरामद की हैं. इस दौरान करीब 350 चोरों को पकड़ा है. खास बात ये है कि ये चोर स्प्लेंडर और डीलक्स मॉडल की बाइक्स को निशाना बनाते हैं.
Dudu Sisters Death: दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, पुलिस पहुंची... परिजनों ने MLA नागर पर लगाए गंभीर आरोप!
जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं से 3 महिलाओं व 2 बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. सूचना पर दूदू थानाधिकारी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को कुएं से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
सीएम गहलोत से मिले चांदना...बोले- कुछ बातें पर्दे में ही रहें तो अच्छा
खेलमंत्री अशोक चांदना ने सीएम से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक हैं और वे हमें निर्देश देते रहते हैं. उनसे कई मामलों पर चर्चा हुई और कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चहिए तो अच्छा है.
Transfer policy : तबादले के लिए कर्मचारियों को नहीं पड़ेगा भटकना, गहलोत सरकार जून में लाने जा रही तबादला नीति
प्रदेश के कर्मचारियों को अब तबादले के लिए कार्यालयों और नेताओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. सरकार ने अपनी घोषणा के अनुसार, तबादला नीति पर ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. अब इसे सीएम की मंजूरी का इंतजार है. साथ ही शिक्षक तबादला नीति भी लागू की जाएगी. तबादला नीति के जून में लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Udaipur Road accident: गाड़ी पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, 8 घायल
उदयपुर में एक सड़क हादसे के कारण परिवार में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया. सड़क हादसे में (Udaipur Road accident) दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. परिवार शादी समारोह के लिए खरीदारी और अन्य तैयारियों के लिए निकला था.
Child Stained with Hot Bars: यह कैसा अंधविश्वास...इलाज के नाम पर मासूम को 7 बार गर्म सलाखों से दागा..हालत गंभीर
भीलवाड़ा जिले में अंधविश्वास के चलते मासूम बच्चें को उसकी दादी ने गर्म सलाखों से दाग दिया. मासूम बालक के पेट में पेट पर जगह 7 बार दागा गया है. बच्चे की गंभीर हलात होने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Mudwall collapse: कच्ची दीवार ढही, दो बालिकाओं की मौत
भरतपुर में खेतों में भूसा भरने के लिए बने भूसेरा की कच्ची दीवार अचानक ढह गई. पास ही में खेल रही दो बच्चियों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है.
New SOP of ACB: नई एसओपी पर विपक्ष का सवाल, कहा-भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम में गहलोत सरकार अपना रही है दोहरे मापदंड
राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 17 (ए) के क्रम में जारी नियम प्रक्रिया को प्रदेश में भी लागू किया है.इसके तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों के स्तर और समकक्ष लोक सेवकों के स्तर निर्धारित किए गए हैं. इसके चलते अब एसीबी को लोकसेवकों पर कार्रवाई करने से पहले विभाग के सक्षम अधिकारी से अनुमति लेनी होगी. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल उठाए हैं.