जयपुर. प्रदेश के भट्टा बस्ती में कर्फ्यू पर प्रशासन कितनी सख्त है इसका एक नजारा मंगलवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा मे देखने को मिला. दरअसल भट्टा बस्ती में लगे सख्त कर्फ्यू को तोड़ कर तीन युवक पैदल घर से निकल कर अपनी मीट की दुकान खोलने पहुंच गए. जब इसकी जानकारी अधिकारियों को मिली तो हड़कंप सा मच गया.
मौके पर अधिकारियों ने तीनों युवकों से पूछताछ की इसके बाद उसे पकड़कर स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने तीनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और होम आइसोलेशन करके घर में रहने की हिदायत दी. स्थानीय लोगों ने बताया कई लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ चुके हैं. इसलिए इस वायरस से बचने के लिए अपने घरों में ही हैं. इसके बाद भी कुछ युवक ऐसे है जो अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे. लगातार संक्रमित एरिया से निकलकर शहर में घूम रहे हैं.