जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच प्रदेश में ऑक्सीजन की भी कमी है. ऑक्सीजन की इसी कमी को लेकर अब कांग्रेस नेता भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. गहलोत ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रदेश भाजपा नेताओं से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर राजस्थान को समुचित मात्रा में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है.
पढ़ें- वाह रे सियासत: 2 दिन पहले गहलोत की तारीफ करने वाले कालीचरण अब उठा रहे यह सवाल
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन की कमी है. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने भी इस बात को माना है कि केन्द्र सरकार से प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश के सभी सांसदों से अपील किया कि वो केन्द्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, फार्मास्युटिकल मंत्री मनसुख मांडविया और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातकर प्रदेश की ऑक्सीजन और दवाइयों का आवंटन बढ़ाने की मांग करें.