जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कथित फोन टैपिंग के मामले में दिल्ली में एक एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति फिर परवान पर है. राजस्थान के सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर जुबानी हमला बोला है. साथ ही एफआईआर को एक षड्यंत्र करार दिया है.
पढ़ें- फोन टैपिंग मामला : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि उनकी एफआईआर को देखकर पढ़ेंगे और देखेंगे कि आखिर उसमें किन मुद्दों को उठाया गया है. उन्होंने काउंटर सवाल करते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह अपने कथित फोन में आवाज का सैंपल क्यों नहीं दे रहे हैं और ना ही अपनी आवाज होने की स्वीकारोक्ति तो नहीं, इसके उलट एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
FIR दर्ज कराने के पीछे एक बड़ी साजिश है: जोशी
महेश जोशी ने कहा कि यही नहीं इसके पीछे बड़ी साजिश है और बीजेपी चुनी हुई सरकारों को गिराने के हथकंडे अपनाती है. इस मामले में भी भाजपा किसी भी स्तर तक जा सकती है और सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों को शामिल करने की मंशा हो सकती है.