राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारों की मांगों पर सरकार का रुख सकारात्मक, लेकिन महासंघ का एलान- महापड़ाव होकर रहेगा

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार महासंघ ने आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया है. हालांकि मंत्री बीडी कल्ला ने बेरोजगारों की मांग को लेकर सरकार के रुख को सकारात्मक बताया है, लेकिन महासंघ ने आश्वासन में न आने की बात कहते हुए 10 सितंबर को विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर में महापड़ाव करने की बात कही है.

बोरोजगार महासंघ, बेरोजगारों का महापड़ाव , मंत्रिमंडल उपसमिति,  राजस्थान सरकार,  मंत्री बीडी कल्ला,  उपेन यादव , जयपुर समाचार,  employment federation,  the deluge of the unemployed , cabinet subcommittee,  Government of Rajasthan,  Minister BD Kalla , Upen Yadav
बेरोजगार महासंघ का महापड़ाव

By

Published : Sep 2, 2021, 4:36 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बेरोजगार और सरकार एक बार फिर आमने-सामने हो गए हैं. सरकार भले ही कह रही हो की 24 बिंदुओं पर जल्द सकात्मक निर्णय होगा, लेकिन बेरोजगार महासंघ ने साफ कर दिया कि अब आश्वासन से कुछ नहीं होगा. 10 सितंबर को विधानसभा पर महापड़ाव होकर रहेगा और फिर भी सरकार नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन होगा.

दरअसल बोरोजगार महासंघ की मांगों को लेकर बीडी कल्ला की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में सभी 24 बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सरकार बेरोजगारों की मांगों को लेकर सकारात्मक रुख अपना रही है. सभी बिंदूओं पर चर्चा हुई है और कमेटी अपनी रिपॉर्ट अगली बैठक में तैयार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप देगी.

बेरोजगार महासंघ का महापड़ाव

पढ़ें:शिक्षा मंत्री डोटासरा बोले- REET पर कोई संशय नहीं, 26 सितंबर को ही होंगे Exam

कल्ला ने कहा कि पंचायत समिति के चुनाव की वजह से आचार सहिंता लगी हुई है. ऐसे में कोई भी घोषणा अभी वे नहीं कर सकते हैं लेकिन कमेटी अधिकारियों और बेरोजगार संगठनों से चर्चा करके अंतिम निर्णय की तरफ है. अगली बैठक में रिपोर्ट तैयार भी हो जाएगी.

वहीं बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बैठक में तकनीकी हेल्पर की विज्ञप्ति इसी माह में जारी करने, प्रयोगशाला सहायक फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर लैब तकनीशियन, पंचायती राज एलडीसी 2013 , तृतीय श्रेणी शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने का आश्वासन काफी पहले से दिया गया है. ऐसे अब बेरोजगार इन कोरे आश्वासनों से मानने वाले नहीं है. 10 सितंबर को प्रस्तावित महापड़ाव विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर में होगा, जिसमें 5 हजार से ज्यादा बेरोजगार शामिल होंगे.

पढ़ें:भारतीय किसान संघ ने की केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा...

इसके बाद भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो आंदोलन की रणनीति बनाएंगे. बेरोजगार महासंघ अपनी विभिन्न मांगों जैसे नर्सिंग भर्ती 2013 में नियुक्ति, पंचायत राज एलडीसी भर्ती में 10029 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने, प्रयोगशाला सहायक भर्ती प्रक्रिया, फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया, पीटीआई और प्रयोगशाला की भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. महासंघ की मांगों के लिए ही यह कमेटी बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details