जयपुर.राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार को वन्यजीवों की मौत के बाद एक और बुरी खबर सामने आई है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रंभा केयर टेकर की उंगली चबा गई. केयर टेकर बाघिन के लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर रहा था, इसी दौरान बाघिन रंभा केयर टेकर की अंगुली चबा गई.
केयर टेकर मुन्ना को लहूलुहान हालत में देखकर वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी. उसके बाद केयर टेकर को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात के बारे में जानकारी ली. वहीं, घायल केयर टेकर के अंगुली की शनिवार को सर्जरी की जाएगी.
पढ़ें-जयपुर चिड़ियाघर से बुरी खबर, देवसेना और अवंतिका को छोड़ गया बाहुबली
जानकारी के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में केयरटेकर मुन्ना पिंजरे की जाली को पकड़कर बाघिन रंभा के लिए इलेक्ट्रोल घोल रहा था. इसी दौरान मुन्ना का ध्यान बाघिन से हटा तो बाघिन ने उसके हाथ पर झपट्टा मारा और बाएं हाथ की अंगुली को चबा गई. गनीमत रही कि बाघिन रंभा पिंजरे के अंदर थी और केयर टेकर मुन्ना पिंजरे के बाहर था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है. केयर टेकर को लहूलुहान हालत में शाम को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसके हाथ का इलाज किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों के मौत की खबर सामने आई थी. टाइगर रुद्र और लायन सिद्धार्थ की मौत होने से भी वन विभाग को झटका लगा है.