जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. जहां प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तापमान में कमी देखने को मिल रही थी. वहीं सोमवार को एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदला और प्रदेश के तापमान में करीब 2 डिग्री की उछाल दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
राजस्थान प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तापमान में कमी देखने को मिल रही थी. आसमान में काले बादल छाए रहे. इसके साथ ही सोमवार के दिन एक बार फिर मौसम ने अपना रुख बदल लिया. जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में सूर्य देव के तेवर देखने को मिले. जिससे दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई.
आपको बता दें कि प्रदेश में बदले मौसम की वजह से अब दिन का तापमान दोबारा से 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 31.6 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जयपुर का तापमान भी 28 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे आमजन को फरवरी महीने में ही अप्रैल की गर्मी सताने लगी है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो किसी भी शहर में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया है.