जयपुर. प्रदेश में होने वाले 6 नगर निगमों के चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. यही वजह है कि गुरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में सभी जिला अध्यक्षों, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, जिला प्रभारी, चुनाव संयोजक के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई.
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चन्दशेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय हुआ कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे को लेकर जनता के बीच में जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि बीजेपी निगम चुनाव में कांग्रेस सरकार के सवा साल के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के साथ नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंचायत राज जैसी संस्थाओं को कमजोर किया है.