राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएमआर में शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, राजनीतिक नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा - जयपुर न्यूज

जयपुर में सीएमआर में मंत्री परिषद की बैठक शुरू हुई. ऐसे में इस बैठक में महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णय को आमजन तक ले जाने, दिल्ली में कांग्रेस का मार्च और राजनीतिक नियुक्ति आदि मुद्दों पर चर्चा हो रही है.

सीएमआर में मंत्री परिषद की बैठक, Meeting of Council of Ministers in CMR
सीएमआर में शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक,

By

Published : Dec 1, 2019, 12:03 PM IST

जयपुर. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के संसद मार्च की तैयारी, राजनीतिक नियुक्तियां और प्रदेश गहलोत सरकार के 1 साल की वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों सहित विभिन्न राजनीतिक संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए सीएमआर में मंत्री परिषद की बैठक शुरू हुई.

सीएमआर में शुरू हुई मंत्रिपरिषद की बैठक,

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही, इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ ही मंत्री परिषद के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल और सह प्रभारी तरुण कुमार भी मौजूद रहे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : नाथद्वारा में पहली बार खेल कुंभ का होगा आयोजन, 57 टीमें लेंगी भाग

सरकार के 1 साल की वर्षगांठ का जश्न की भी तैयारी
प्रदेश सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने वाला है. लिहाजा प्रदेश में इस कार्यकाल के दौरान उठाए गए महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णय को आमजन तक ले जाने के लिए सरकार और पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं.

वहीं आगामी दिनों में प्रदेश में सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग और गांव के संग अभियान भी शुरू किया जाना है, इस बैठक में इन्हीं तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. दिल्ली में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम में राजस्थान से अधिक से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हो, इसकी तैयारियों को भी इस बैठक में अंतिम रूप दिया जा रहा है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : 33 प्रतिशत आरक्षण... फिर भी अजमेर पुलिस बेड़े में महिलाओं की भागीदारी महज 1 फीसदी

शुरुआती बैठक मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ की जा रही है, जबकि इसके बाद इस बैठक में कांग्रेस के तमाम जिला अध्यक्ष भी शामिल हो जाएंगे. मतलब साफ है कि बैठक के दौरान एक बड़ा फोकस दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के मार्ग पर ही रहेगा, जिससे राजस्थान से अधिक संख्या में कांग्रेस जन इसमें शामिल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details