राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गोविंददेव जी मंदिर में दिखे सावन के रंग, भगवान शिव ने किया नगर भ्रमण - राजस्थान

भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा गौरांग महाप्रभु मंदिर से प्रारंभ होकर गोविंददेव जी मंदिर पहुंची. सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना के बीच बुधवार को मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को नगर भ्रमण कराया गया.

rajasthan, teej, mahotsav, jaipur, govind dev ji, sawan

By

Published : Jul 31, 2019, 9:51 PM IST

जयपुर.राजधानी की शान कहे जाने वाले तीज महोत्सव की तैयारी जयपुर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर प्रांगण में भी शुरू हो गई है. सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना के बीच बुधवार को मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को नगर भ्रमण कराया गया.

गोविंद देव जी मंदिर में दिखे सावन के रंग

गोविंददेव मंदिर के प्रवक्ता व प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर गोविंददेव जी मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का आयोजन किया जा रहा है. एक अगस्त गुरुवार को गोविंद देव मंदिर में शिवलिंग का विशेष पूजन किया जाएगा. इस अवसर पर संस्कृत विद्यालय के बच्चों को ड्रेस और शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी. संस्कृत को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हरियाली अमावस्या पर बन रहा यह विशेष योग, युवतियों को पार्वती पूजन से मिलेगा मनचाहा वर

उन्होंने बताया कि शिवलिंग का नगर भ्रमण करवाया गया है. भगवान शिव की शोभायात्रा गौरांग महाप्रभु मंदिर से प्रारंभ होकर गोविंद देव जी मंदिर पहुंची. श्रावण मास के प्रारंभ होते एकादशी के बाद ठाकुर जी के सिंहासन धारण किया जाता है और ठाकुर जी की वेशभूषा में भी परिवर्तन हो जाता है.

सिंजारे से ठाकुरजी को लहरिया की पोशाक धारण होना शुरू हो जाती है. सिंजारे के बाद से ही ठाकुर जी की धोती दुपट्टा की पोशाक बंद हो जाती है. केवल लहरिया की पोशाक धारण रहती है. तीज के पावन पर्व पर ठाकुर जी घेवर का भोग लगाया जाएगा.

एक ओर जहां सावन में भगवान शिव के जयकारों के बीच शिवभक्त कावड़ लेकर शिवालयों में पहुंच रहे हैं, वहीं अब इंतजार सिंजारा और तीज महोत्सव का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details