जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन दीक्षांत समारोह से पहले विश्वविद्यालय के शिक्षक धरने पर उतरने को तैयार हो गए है.
बता दें कि शिक्षकों का कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन करने में लगे है. वहीं आरयू प्रशासन से लेकर कुलाधिपति तक को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन किसी तरह कोई सुध नहीं ली गई. जिसके चलते शिक्षक अब ध्यानाकर्षण करने के लिए यह कदम उठा रहे है. वहीं शिक्षक नेता विनोद शर्मा ने बताया कि आर.यू में 18 विभाग है, लेकिन महज 11 प्रोफेसर ही है साथ ही बताया कि कहीं अच्छे शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर के पद से ही रिटायर हो गए है. उन्होंने कहा कि लगभग 417 शिक्षकों की पदोन्नति 2012 के बाद से अभी तक नहीं हुई है. जिसके चलते शिक्षक प्रोफेसर नहीं बन पा रहे है.