राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज के वो तीखे तेवर...जब कहा था 'सोनिया गांधी पीएम बनीं तो बाल कटवा लूंगी' - Sushma Swaraj news

सुषमा स्वराज ने सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे और तब कहा था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनेंगी तो वह सिर मुंडा कर सफेद साड़ी पहनेंगी और जमीन पर सोएंगी.

Story of Sushma Swaraj, सुषमा स्वराज की कहानी

By

Published : Aug 7, 2019, 9:28 PM IST

जयपुर.'सोनिया गांधी पीएम बनीं तो बाल कटवा लूंगी' ये वहीं शब्द थे जिन्हें सुनकर देश की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. इस बयान के हर तरफ चर्चा हो रहे थे. दरअसल, 2004 में अटल बिहारी वाजपेई की अगुवाई वाली बीजेपी को देश के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त मिली थी. लेकिन काग्रेस में पशोपेश इस बात की थी की आखिर प्रधानमंत्री कौन बनेगा.

सुषमा स्वराज की कहानी

कांग्रेस की तरफ से सोनियां गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आवाज उठने लगी. लेकिन इसी बीच सुषमा का यह भाषणा देश की राजनीति में तूफान ला दिया था. दरअसल, सुषमा ने सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे और तब कहा था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनेंगी तो वह सिर मुंडा कर सफेद साड़ी पहनेंगी और जमीन पर सोएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details