राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक तरफ 'ममता' तो दूसरी तरफ ड्यूटी...कुछ इस तरह फर्ज निभा रही SI

राजस्थान में मंगलवार को नगर निगम चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. इस दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सब इंस्पेक्टर ममता मीणा अपनी साढ़े तीन महीने की बच्ची को साथ लेकर ड्यूटी कर रही हैं. ममता ड्यूटी करती हैं और बीच-बीच में अपनी बच्ची को दूध पिलाने के लिए कॉमर्स कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में आती हैं.

jaipur police,  si mamta meena
निगम चुनावों में साढ़े तीन महीने की बच्ची के साथ ड्यूटी करती सब इंस्पेक्टर ममता मीणा

By

Published : Nov 3, 2020, 4:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य को निभाते हुए ड्यूटी करने में पीछे नहीं रहती. इसका ताजा उदाहरण हेरिटेज नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान देखने को मिला. जहां एक महिला सब इंस्पेक्टर खाकी वर्दी के साथ अपने मां होने का फर्ज भी निभाती दिखी.

ड्यूटी और मां का फर्ज निभाती एसआई ममता मीणा

हेरिटेज नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर ममता मीणा अपने नाम और अपनी वर्दी दोनों का मान रखती हुई दिखी. हाथों में साढ़े तीन महीने की मासूम को लेकर कॉमर्स कॉलेज के प्रथम तल पर बने मतगणना केंद्र के बाहर अपनी ड्यूटी कर रही ममता मीणा को कभी बच्चे को दूध पिलाने के लिए भूतल पर बने कमरे में आना पड़ता है, तो कभी अपने बच्चे को उसी कमरे में छोड़कर भी जाना पड़ता है. लेकिन ड्यूटी के दौरान ममता अपने फर्ज को बखूबी निभाती रही.

पढे़ं:निकाय चुनाव 2020 नतीजे : जोधपुर में स्थिति हुई साफ, ईटीवी भारत पर देखें सबसे सटीक LIVE अपडेट

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने पहले ही अपनी मैटरनिटी लीव का इस्तेमाल कर लिया था. यही वजह है कि अब उन्हें काम पर लौटना पड़ा. चूंकि मतगणना एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है, ऐसे में वो दोहरी जिम्मेदारी निभा रही हैं. हालांकि, ड्यूटी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों का सपोर्ट भी मिल रहा है और उन्हें समय-समय पर बच्चे को दूध पिलाने और बैठने का भी मौका दे रहे हैं.

ममता के पति रेलवे में हैं, जबकि सास-ससुर गांव में रहते हैं. ऐसे में फिलहाल कोई भी घर पर मौजूद नहीं है जिसके पास ममता अपने छोटे बच्चे को छोड़कर ड्यूटी पर आ सके. ममता पिछले 1 महीने से इस तरह ड्यूटी कर रही हैं. सरकारी महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह की मैटरनिटी लीव मिलती है. महिलाएं डिलीवरी की अनुमानित तारीख से 8 सप्ताह पहले और प्रसव के बाद ये लीव ले सकती हैं. हालांकि कोरोना के कारण ममता मीणा ने मैटरनिटी लीव का इस्तेमाल पहले कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details