जयपुर. राजसमंद के आदिवासी बच्चों के लिए शुरू की गई भारत दर्शन यात्रा शुक्रवार को जयपुर पहुंची. जहां दल में शामिल बच्चों ने विधानसभा भवन का अवलोकन किया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने बच्चों से मुलाकात की और उनके अनुभव जानें.
पढ़ें- भाजपा सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, कहा- मैं ही हूं पार्टी...
दल में 75 बच्चे शामिल, दिल्ली में खत्म होगी यात्रा
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की पहल पर शुरू की गई यात्रा राजसमंद से 22 अगस्त को शुरू हुई थी. यात्रा का समापन 28 अगस्त को दिल्ली में होगा. इस दौरान यात्रा में शामिल 75 आदिवासी बच्चे देश में अलग-अलग जगह भ्रमण करेंगे और वहां की जानकारियां लेंगे. अंत में दिल्ली में पहुंचकर वे संसद और लोकसभा भवन भी देखेंगे.
भारत दर्शन योजना में शामिल राजसमंद के बच्चे पहुंचे विधानसभा पढ़ें- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- चिदंबरम की तरह गहलोत भी कई घोटालों में फंसने वाले हैं
स्पीकर सीपी जोशी के अनुसार नई पीढ़ी के बच्चे जो आर्थिक कठिनाई के चलते बाहर की जानकारी नहीं ले पाते थे. उन्हें इस यात्रा के जरिए एक मौका दिया गया है. जोशी के अनुसार अन्य विधायकों को भी इस प्रकार की पहल करना चाहिए ताकि नई पीढ़ी को देश और उसके स्थानों की जानकारी मिल सकें.