अजमेर.छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. मंगलवार को नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद एमडीएस यूनिवर्सिटी (MDSU) समेत विभिन्न कॉलेज कैंपस में चुनावी मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी गई (Final list of candidates of MDSU) है.
अजमेर में एमडीएसयू समेत विभिन्न कॉलेज कैम्पस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी (Student union election in MDSU) है. मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी का अंतिम समय था. इसके बाद चुनावी मैदान में डटे प्रत्याशियों की सूची कैंपस में चस्पा कर दी गई है. इसके साथ ही प्रत्याशी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क करने में जुट गए. 26 अगस्त को एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज कैंपस में मतदान होगा. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपना सारा फोकस मतदाताओं से संपर्क करने में लगा दिया है.
पढ़ें:Uproar in JNVU: एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया बीच बचाव
एमडीएस यूनिवर्सिटी में 4 पदों के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में:एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधा मुकाबला है. यहां अध्यक्ष पद सहित 4 पदों के लिए 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई से बस्ती राम राइका और एबीवीपी से महिपाल गोदारा के बीच टक्कर है. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर मुकेश मुन्दलिया एवं एनएसयूआई से तारा गोरा, महासचिव पद पर एबीवीपी से अंकित शर्मा और एनएसयूआई से प्रदीप सिंह राठौड़ और संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी से संस्कृति दाधीच और एनएसयूआई से कार्तिक शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में इनके बीच होगा मुकाबला:संभाग के सबसे बड़े और सबसे पुराने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में 4 पदों के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं. इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार संयुक्त सचिव पद के लिए हैं. अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें एनएसयूआई से नवीन कोमल, एबीवीपी से सुरेंद्र गुर्जर के अलावा मनीष चौधरी, राजेश चौधरी और राजपाल सिंह शेखावत भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोके हुए हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से भावना भाटी और एनएसयूआई से मोहम्मद शाहिद के अलावा नवीन जोनवाल और चेतन मेघवंशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भाग्य आजमा रहे हैं.
पढ़ें:Student Union election : जेएनवीयू में दोनों संगठनों ने जाट प्रत्याशी को उतारा मैदान में
महासचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से एबीवीपी से कुशाल प्रजापति और एनएसयूआई से सिद्धार्थ वैष्णव हैं. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सृष्टि गॉड और हीरेन्द्र सिंह में भी चुनावी मैदान डटे हैं. संयुक्त सचिव पद पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भावना हरपलनी, चाहत, हिमांशु तिलोकानी, जितेंद्र सिंह रावत, काजल, मित कुमार, मिहिर कुमार सोगरा, शक्ति सिंह जोधा, योगेश कुमार मीणा और युवराज सिंह रावत एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. यहां 2 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं. इनमें एक अध्यक्ष पद और दूसरा संयुक्त सचिव पद के लिए था.