राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तूफानी हवाओं के साथ बारिश का कोहराम, आमेर में उखड़े पेड़ और ढही घरों की दीवारें - जयपुर में तुफान

राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट हुई और मौसम सुहाना हो गया. वहीं आमेर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ इतनी तेज बारिश हुई कि कई छप्पड़ों के टीन शेड उड़ गए. कई बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए. यहां तक कि कई घरों के आगे की दीवारें भी गिर गई.

heavy rain in jaipur, jaipur weather update news, जयपुर में तेज बारिश, जयपुर में तूफान
तेज बारिश से ढही दिवारें

By

Published : Apr 30, 2020, 12:14 AM IST

जयपुर.राजधानी में बुधवार को कई जगह पर बारिश हुई. कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं जयपुर के आमेर में कई जगहों पर तेज तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. आमेर क्षेत्र में आई तेज आंधी और बरसात ने कई इलाकों में कोहराम मचा दिया. इलाकों में तेज तूफानी हवाओं के साथ हुई बारिश से घरों के टीन टप्पर उड़ गए. घरों में रखें कई सामान आंधी के साथ उड़ कर चले गए.

बारिश के कारण ढही दीवार

ये पढे़ं:स्पेशल स्टोरी: लॉकडाउन में सुंदर हुई प्रकृति, शहर का पीएम 2.5 से भी कम हुआ दर्ज

यहां तक कि मकानों पर लगे कूलर भी हवाओं के झोंके में उड़कर दूसरी जगह पहुंच गए. कहीं बड़े-बड़े पेड़ भी धराशाई हो गए. हवा इतनी तेज थी कि कई जगहों पर मकानों के बाहर लगी दीवारें भी ढह गई. आमेर के पशु हटवाड़ा इलाके में कई ढाणियों में तेज आंधी और बरसात के कारण मकानों के टीन टप्पर उड़ गए. लोगों के घरों और रास्तों में खड़ी गाड़ियों पर भी पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है.

तेज बारिश से ढही मकान की दीवारें

ये पढे़ं:बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का निधन

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से लोक डाउन और धारा 144 के पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है, कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित हैं. सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details