जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल समेत प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. दरअसल सरकार और ठेका कर्मी प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी है. इसके बाद करीब 3 सप्ताह से आंदोलन कर रहे ठेका कर्मियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है.
दरअसल अस्पतालों पर लगे ठेका कर्मी मांग कर रहे थे कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और अस्पतालों में कार्यरत सभी ठेका कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए और इन मांगों को लेकर कई बार सरकार और ठेका कर्मियों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा निकली इसी के तहत शनिवार को एक बार फिर सरकार ने ठेका कर्मियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद सरकार की ओर से ठेका कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और सभी अस्पतालों के ठेका कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी का गठन करने की बात कही गई है.