राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित, आश्वासन के बाद लौटे काम पर - सवाई मानसिंह अस्पताल

सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. सरकार और ठेका कर्मी प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी है.

jaipur news, contract workers strike
ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित

By

Published : Feb 6, 2021, 5:49 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल समेत प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित हो गई है. दरअसल सरकार और ठेका कर्मी प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी है. इसके बाद करीब 3 सप्ताह से आंदोलन कर रहे ठेका कर्मियों ने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है.

दरअसल अस्पतालों पर लगे ठेका कर्मी मांग कर रहे थे कि ठेका प्रथा को बंद किया जाए और अस्पतालों में कार्यरत सभी ठेका कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए और इन मांगों को लेकर कई बार सरकार और ठेका कर्मियों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा निकली इसी के तहत शनिवार को एक बार फिर सरकार ने ठेका कर्मियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद सरकार की ओर से ठेका कर्मियों के वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और सभी अस्पतालों के ठेका कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर एक कमेटी का गठन करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें-73वां दिन : शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

ठेका कर्मियों का कहना है कि हमने करीब 50 फीसदी वेतन की बढ़ोतरी की मांग सरकार के समक्ष रखी थी और सरकार ने 25 फीसदी वेतन बढ़ाने की बात कही है और बाकी 25 फीसदी वेतन को लेकर सरकार लिखित में आश्वासन देने की बात कही है. ऐसे में करीब 3 सप्ताह से अधिक आंदोलन कर रहे ठेका कर्मियों ने फिलहाल अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया है और काम पर लौट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details