जयपुर.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने कुछ दिनों पहले राजस्थान में उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय किया था. उसके 2 दिन बाद ही यूजीसी ने उच्च शिक्षा के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक गाइडलाइन जारी कर कहा है कि अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य रूप से आयोजित करानी होगी.
गाइडलाइन जारी होने के बाद विद्यार्थी जहां असमंजस में है, तो दूसरी ओर यूजीसी की गाइडलाइन का विरोध भी किया जा रहा है. एनएसयूआई की ओर से विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने और यूजीसी की गाइडलाइन का विरोध करने के लिए अब सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाई जाएगी. बता दें कि यूजीसी की गाइडलाइन का विरोध करने के लिए एनएसयूआई की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया पर “स्पीक अप फॉर स्टूडेंट' कैंपेन चलाया जाएगा.
इस कैंपेन के तहत हर जिले में 500 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि यह कैंम्पेन पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया जाएगा. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हमारे पास विद्यार्थियों के फोन आ रहे हैं और उनका कहना है कि ऐसे सैकड़ों विद्यार्थी है जो बिहार के रहने वाले हैं लेकिन एमडीएस में पढ़ाई कर रहे हैं.