नई दिल्ली/ जयपुर: राजस्थान के कोटा में स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले को ले कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने मुलाकात की. सोनिया गांधी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने के सख्त निर्देश भी दिए. बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत की संख्या लगातार बढ़ने से कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी काफी नाराज हैं.
अविनाश पांडे ने गुरुवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास 10 जनपथ पर जाकर मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद अविनाश पांडे ने कहा कि यह एक पूर्व निर्धारित बैठक थी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने यह भी बताया कि सोनिया गांधी कोटा मुद्दे के बारे में बहुत गंभीर हैं और इसी मुद्दे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी है.
पांडे ने कहा कोटा में जो हुआ वह बेहद दुखद घटना है. इस प्रकार की घटना आगे कभी ना हो इसके लिए प्रशासन और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हालांकि इतने संवेदनशील विषय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह पूरा मामला गरीब लोगों और उनके बच्चों से जुड़ा हुआ है.
पढ़ेंःस्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...