राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत से सोनिया नाराज, नवजातों की मौत के मामले में दिए सख्त निर्देश - जेके लोन अस्पताल

कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान सरकार से गहरी नाराजगी व्यक्त की है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की जिसमें उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित किया है.

jk loan hospital kota, सोनिया गांधी
Sonia gandhi angry with ashok gehlot

By

Published : Jan 2, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर: राजस्थान के कोटा में स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत के मामले को ले कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने मुलाकात की. सोनिया गांधी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने के सख्त निर्देश भी दिए. बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत की संख्या लगातार बढ़ने से कांग्रेस अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी काफी नाराज हैं.

कोटा में नवजात बच्चों की मौत के मामले पर सोनिया गांधी ने जताई गहलोत सरकार से नाराजगी

अविनाश पांडे ने गुरुवार को सोनिया गांधी से दिल्ली में उनके आवास 10 जनपथ पर जाकर मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के बाद अविनाश पांडे ने कहा कि यह एक पूर्व निर्धारित बैठक थी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने यह भी बताया कि सोनिया गांधी कोटा मुद्दे के बारे में बहुत गंभीर हैं और इसी मुद्दे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी है.

पांडे ने कहा कोटा में जो हुआ वह बेहद दुखद घटना है. इस प्रकार की घटना आगे कभी ना हो इसके लिए प्रशासन और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. हालांकि इतने संवेदनशील विषय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह पूरा मामला गरीब लोगों और उनके बच्चों से जुड़ा हुआ है.

पढ़ेंःस्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...

बता दे किस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु की दर लगातार कम हो रही है. हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे. मां और बच्चे स्वस्थ रहें यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

कोटा के मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने इस मामले को गंभीरता से देखने का अनुरोध किया है और यह आश्वासन भी दिया है कि केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें हर तरह से सहयोग मिलेगा.

पढ़ेंःईटीवी भारत की अपील का असरः पानी की टंकी पर चढ़कर आंदोलन कर रही छात्राएं नीचे उतरीं

उत्तरप्रदेश में अनकही आपातकालीन स्थिति : पांडे
हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस मामले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला था. इसका जवाब देते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो एक अनकही आपातकालीन स्थिति पैदा हो गई है उसका जवाब प्रियंका गांधी खुद सड़कों पर उतर के कर रही हैं. जिससे प्रशासन हिल गया है और विपक्षी दलों में भी घबराहट का माहौल है जिसके चलते वे ऐसे वक्तव्य का इस्तेमाल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details