जयपुर/गुरूग्राम. राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए एसओजी की एक टीम जयपुर से मानेसर पहुंची थी. लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी को मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत रिसोर्ट के बाहर ही रोक दिया.
हालांकि बाद में एसओजी को परमिशन दी गई. जिसके बाद एसओजी की टीम होटल में दाखिल हुई. लेकिन एसओजी की टीम को खाली हाथ रहना पड़ा है. करीब 15 मिनट तक एसओजी ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की.
पढ़ेंःराजस्थान के राजनीतिक खींचतान में क्या आज दिनभर क्या रहा खास, देखें एक नजर में
विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है. इन सबके बीच एक बार फिर राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर के होटल कंट्री क्लब पहुंची है. टीम का नेतृत्व आईपीएस विकास शर्मा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में कुछ विधायकों के होने की सूचना है. वहीं एसओजी की करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी और पुलिस के जवान पहुंचे होटल पहुंचे है. एसओजी टीम के अलावा हरियाणा के मानेसर और बिलासपुर थाने की पुलिस भी है.