जयपुर.प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. फिर भी लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा जयपुर कलेक्ट्रेट में पटवार संघ और एकल खिड़की पर देखने को मिला. जहां कोविड-19 के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही. जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सरकारी विभागों सहित अन्य निजी दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कड़ाई से की जानी चाहिए. पिछले कई दिनों से एकल खिड़की और पटवार संघ में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में नतीजे घोषित किए हैं. विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेना है और इसके लिए उन्हें मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. विद्यार्थी भारी संख्या में एकल खिड़की और पटवार संघ में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें एकल खिड़की में फॉर्म जमा कराया जाता है. साथ ही इनमें पटवारी की रिपोर्ट भी मांगी जाती है. पटवार संघ में ही सभी पटवारी बैठते है. इसलिए विद्यार्थियों का जमावड़ा पटवार संघ में लगा रहता है लेकिन किसी अधिकारी की ओर से व्यवस्था नहीं संभालने के कारण भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रही. इसके कारण दोनों ही जगह पर कोविड-19 का खतरा लगातार बना रहता है.