राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की और पटवार संघ में उमड़ रही लोगों की भीड़, नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई जगह ऐसी हैं जहां कोविड 19 के नियमों को दरकिनार कर काम किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में स्थित कलेक्ट्रेट में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. आम जनता से जुड़े पटवार संघ और एकल खिड़की में भीड़ जमा हो रही है, लेकिन प्रशासन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
जयपुर कलेक्ट्रेट में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

By

Published : Jul 28, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर.प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. फिर भी लोगों में कोरोना का डर नहीं दिख रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा जयपुर कलेक्ट्रेट में पटवार संघ और एकल खिड़की पर देखने को मिला. जहां कोविड-19 के समय सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही. जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सरकारी विभागों सहित अन्य निजी दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कड़ाई से की जानी चाहिए. पिछले कई दिनों से एकल खिड़की और पटवार संघ में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

जयपुर कलेक्ट्रेट में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में नतीजे घोषित किए हैं. विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेना है और इसके लिए उन्हें मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. विद्यार्थी भारी संख्या में एकल खिड़की और पटवार संघ में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें एकल खिड़की में फॉर्म जमा कराया जाता है. साथ ही इनमें पटवारी की रिपोर्ट भी मांगी जाती है. पटवार संघ में ही सभी पटवारी बैठते है. इसलिए विद्यार्थियों का जमावड़ा पटवार संघ में लगा रहता है लेकिन किसी अधिकारी की ओर से व्यवस्था नहीं संभालने के कारण भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रही. इसके कारण दोनों ही जगह पर कोविड-19 का खतरा लगातार बना रहता है.

यह भी पढ़ें :सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी

जिला प्रशासन को भी कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कई बार पटवारियों के अनुपस्थित रहने पर भी भीड़ यहां एकत्र हो जाती है. प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए प्रमाण पत्र पत्रों की भी आवश्यकता होती है. जिन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठना होता है वह भी यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों पटवारियों ने भी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details