जयपुर. देश-विदेश में 25 फरवरी का दिन अंतरराष्ट्रीय कॉकलियर इंप्लांट दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज के युग में देश में करीब 6 फीसदी लोग बहरेपन का शिकार है, तो वहीं जन्म लेने वाले 1000 बच्चों में से 4 बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनने में काफी परेशानी आती है. इसे लेकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले कुछ समय से कॉक्लियर इंप्लांट किया जा रहा है.
सवाई मानसिंह अस्पताल के कॉकलियर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से सवाई मानसिंह अस्पताल में शुरू किए गए कॉकलियर इंप्लांट के बाद बच्चों को एक नया जीवन दिया जा रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल में अब तक 500 से अधिक कॉकलियर इंप्लांट किए जा चुके हैं.