जयपुर.कोरोना का असर आमजन के साथ देवताओं पर भी नजर आने लगा है. दूसरी लहर के चलते लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शीतला माता मेला स्थगित कर दिया है. अब मंदिर में पुजारी परिवार जी माता का पूजन करेंगे. चाकसू के उपखंड अधिकारी ने इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया है.
उपखंड अधिकारी ने बताया, शीतला माता मेला साल 2021 के संबंध में राज्य सरकार और जिला कलेक्टर जयपुर के निर्देशानुसार कोविड- 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर स्थगित किया जा रहा है. इससे जिले में धारा- 144 की पालना भी हो सकेगी. उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील किया कि वे स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर पर रहकर ही उत्सव को मनाएं.
यह भी पढ़ें:खेत में बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर जरख ने किया हमला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू