जयपुर. बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ शनिवार को जयपुर पहुंचे. जहां राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने इन खिलाड़ियों का स्वागत किया. दरअसल विजय हजारे टूर्नामेंट के डी ग्रुप की मेजबानी जयपुर को दी गई है.
बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले विजय हजारे एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए मुंबई, दिल्ली, हिमाचल, महाराष्ट्र और पांडिचेरी की टीम शनिवार को जयपुर पहुंच गई और विजय हजारे टूर्नामेंट के डी ग्रुप के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारियों में जुट गया है.
आरसीए की मेजबानी में खेली जाने वाली विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी में कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रिय खिलाडी खेलेंगे. जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शाह, सूर्यकुमार यादव, धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे, ऋषि धवन, नितेश राणा, रवि बिश्नोई सहित कई सितारे होंगे.
पढ़ें-4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, कल से कई नेता रहेंगे दौरे पर
जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुरिया खेल मैदान और केएल सैनी स्टेडियम पर मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. इसी के तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आज इन तीनों मैदानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा भी लिया. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले बायो बबल में खेले जाएंगे.