जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को कप्तानी के जरिए खिताब दिलाने वाले फिरकी गेंदबाज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न आज दुनिया को अलविदा कह गए. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद से शेन वॉर्न का राजस्थान और खास तौर पर जयपुर से अनूठा रिश्ता (Shane Warne had deep connection with Jaipur) कायम हो गया था. यही वजह है कि जब भी वह आईपीएल के किसी मैच के लिए जयपुर आते थे तो 'वेलकम होम' के बैनर उनके लिए एयरपोर्ट पर इंतजार किया करते थे. राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वार्न की फिरकी गेंदबाजी और कई अनूठे किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेंगे.
विश्व के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का जयपुर से विशेष लगाव था और आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान को चैंपियन बनाने का श्रेय शेन वार्न को ही जाता है. जब शेन वार्न ने क्रिकेट से संन्यास लिया था तब भी वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे और काफी समय तक कोच और मेंटर के रूप में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए.