जयपुर. संस्कृत हो या फिर कोई अन्य भारतीय भाषा उसका जितना प्रचार प्रसार होगा उतना ही अच्छा है. इसलिए संस्कृत पढ़ने या पढ़ाने जैसे विषयों पर इस देश में कोई विवाद नहीं होना चाहिए. ये कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का.
शाहनवाज हुसैन से ईटीवी भारत की की खास बातचीत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर फिरोज खान के संस्कृत पढ़ाने और नियुक्ति से जुड़े विवाद पर शाहनवाज हुसैन ने यह बात ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने अयोध्या राम मंदिर मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट फैसले और महाराष्ट्र शिवसेना विधायकों की जयपुर में प्रस्तावित बाड़ेबंदी पर भी खुलकर अपनी बात रखी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शाहनवाज हुसैन ने बीएचयू में फिरोज खान विवाद पर बोलते हुए कहा कि यह कोई विवाद का विषय ही नहीं है. क्योंकि यूजीसी ने नियमों के तहत ही फिरोज खान को नियुक्ति दी है और यूनिवर्सिटी इस मामले का जल्द ही हल निकाल लेगी.
पढ़ें-बीएचयू में विरोध झेल रहे संस्कृत के प्रो. फिरोज के सहपाठी विचलित. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि बीएचयू में हुए विवाद के समाधान के लिए योगी सरकार या केंद्र सरकार की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बीएचयू यूनिवर्सिटी है और विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही अपने स्तर पर इसका समाधान कर देगा.
अयोध्या पर आए फैसले का वह विरोध कर रहे हैं जो हिंदू मुस्लिम में दरार डालना चाहते हैं: शाहनवाज हुसैन
हाल ही में अयोध्या राम मंदिर मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपनी बात रखी. शहनाज के अनुसार कोर्ट के निर्णय का विरोध 1% लोग कर रहे हैं और यह वो लोग है जो हिंदू मुस्लिम के बीच दरार डालना चाहते हैं. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी का नाम लेते हुए कहा कि अयोध्या मामले में आए निर्णय पर ना पक्षकार को विरोध है और ना ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को.
पढ़ें-शिष्य के साथ हो रहे भेदभाव पर फिरोज के गुरु दिनेश व्यथित, कहा- बचपन से था संस्कृत में अव्वल, विरोध उनके समझ से परे
लेकिन मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड इस पर आपत्ति कर रहा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि क्या मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने देश के सभी मुसलमानों से इस मसले पर उनकी राय जानी या केवल ओवैसी के कहने पर ही अपना निर्णय ले लिया. यह बात भी बोर्ड को आम अवाम के बीच रखना चाहिए. शाहनवाज हुसैन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य अयोध्या में शुरू होगा.
महाराष्ट्र शिवसेना विधायकों का जय भवानी जय शिवाजी कहकर स्वागत करे गहलोत: शहनावाज हुसैन
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर भी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वहां बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि दूसरे नंबर पर शिवसेना तीसरे नंबर पर एनसीपी और चौथे नंबर पर कांग्रेस रही है. शाहनवाज हुसैन के अनुसार कांग्रेस चौथे नंबर पर रहकर भी वहां जोड़-तोड़ से सरकार में आने के सपने संजो रही है. शिवसेना विधायकों के राजस्थान में प्रस्तावित बाड़ेबंदी से जुड़े सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जय भवानी जय शिवाजी कहकर विधायकों का राजस्थान में स्वागत करें.