ETV Bharat / bharat

बीएचयू में विरोध झेल रहे संस्कृत के प्रो. फिरोज के सहपाठी विचलित. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट - फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक मुस्लिम शिक्षक द्वारा संस्कृत की शिक्षा देने को लेकर हो रहे विरोध के बीच बहस का यह मुद्दा पूरी तरह गरम है. हर कोई अपने-अपने तर्क दे रहा है. इन तर्कों के बीच कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जिनमें सबसे प्रमुख ये है कि क्या कोई मुसलमान छात्रों को संस्कृत की शिक्षा नहीं दे सकता. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत संस्कृत के प्रोफेसर फिरोज खान के कस्बे बगरू में पहुंचा. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, दर्द में शामिल बगरू
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:59 PM IST

जयपुर : राजस्थान का बगरू कस्बा इस वक्त पूरे देश में चर्चित हो रहा है. इसका खास कारण बगरू के निवासी डॉक्टर फिरोज खान हैं, जिनका बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संस्कृत प्रोफेसर पद पर चयन हुआ था. ज्वॉइनिंग के पहले दिन ही डॉक्टर फिरोज को मुस्लिम होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा और इसके बाद यह विरोध पूरे देश में तालीम के बीच मजहब के नाम पर फर्क का विषय और बहस का मुद्दा बन गया.

इस बीच ईटीवी भारत बगरू में उस स्कूल पर पहुंचा, जहां फिरोज ने संस्कृत की बुनियादी तालीम हासिल की थी. स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फिरोज के सहपाठी और पड़ोसी मिले, जिन्होंने बताया कि फिरोज और उसका परिवार धर्म के लिहाज से कभी भी फर्क करने वाला नहीं बल्कि, सहिष्णुता का संदेश देने वाला था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

वह हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर सजदा भी करते थे, भजन भी गाते थे और उसी शिद्दत से मंदिर और मस्जिद के सारे कर्तव्य भी निभाते थे. फिरोज के बारे में स्कूल के लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और दूसरों की मदद में हमेशा आगे रहने वाला था. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक फिरोज को कभी भी किसी कट्टर छवि के रूप में उन्होंने नहीं देखा.

पढ़ें- देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है: पीएम मोदी

फिरोज के दोस्तों के मुताबिक वह अच्छे तबला वादक हैं और कई बार वक्त मिलने पर वह अपने पिता के साथ भजनों में तबले से संगत भी किया करते थे. इसी तरह फिरोज के पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले में हिन्दू और मुस्लिम परिवार का फर्क उनको पता नहीं था.

बनारस में उठे विवाद के बाद ही यह चर्चा क्यों है, यह उन लोगों को समझ नहीं आया. बगरू कस्बे के साथ-साथ उनके स्कूल में भी पूरे दिन बीएचयू में मजहब के नाम पर उठा बहस का यह मुद्दा गरमाया हुआ था.

हर कोई इस बात से परेशान था कि जब फिरोज ने पूरी प्रक्रिया को निभाकर नियुक्ति पायी है, तो फिर क्यों मजहब के नाम पर ऐतराज किया जा रहा है.

जयपुर : राजस्थान का बगरू कस्बा इस वक्त पूरे देश में चर्चित हो रहा है. इसका खास कारण बगरू के निवासी डॉक्टर फिरोज खान हैं, जिनका बनारस के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संस्कृत प्रोफेसर पद पर चयन हुआ था. ज्वॉइनिंग के पहले दिन ही डॉक्टर फिरोज को मुस्लिम होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा और इसके बाद यह विरोध पूरे देश में तालीम के बीच मजहब के नाम पर फर्क का विषय और बहस का मुद्दा बन गया.

इस बीच ईटीवी भारत बगरू में उस स्कूल पर पहुंचा, जहां फिरोज ने संस्कृत की बुनियादी तालीम हासिल की थी. स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फिरोज के सहपाठी और पड़ोसी मिले, जिन्होंने बताया कि फिरोज और उसका परिवार धर्म के लिहाज से कभी भी फर्क करने वाला नहीं बल्कि, सहिष्णुता का संदेश देने वाला था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

वह हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर सजदा भी करते थे, भजन भी गाते थे और उसी शिद्दत से मंदिर और मस्जिद के सारे कर्तव्य भी निभाते थे. फिरोज के बारे में स्कूल के लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और दूसरों की मदद में हमेशा आगे रहने वाला था. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक फिरोज को कभी भी किसी कट्टर छवि के रूप में उन्होंने नहीं देखा.

पढ़ें- देश की एकता-अखंडता में कांग्रेस को हिन्दू मुसलमान नजर आता है: पीएम मोदी

फिरोज के दोस्तों के मुताबिक वह अच्छे तबला वादक हैं और कई बार वक्त मिलने पर वह अपने पिता के साथ भजनों में तबले से संगत भी किया करते थे. इसी तरह फिरोज के पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले में हिन्दू और मुस्लिम परिवार का फर्क उनको पता नहीं था.

बनारस में उठे विवाद के बाद ही यह चर्चा क्यों है, यह उन लोगों को समझ नहीं आया. बगरू कस्बे के साथ-साथ उनके स्कूल में भी पूरे दिन बीएचयू में मजहब के नाम पर उठा बहस का यह मुद्दा गरमाया हुआ था.

हर कोई इस बात से परेशान था कि जब फिरोज ने पूरी प्रक्रिया को निभाकर नियुक्ति पायी है, तो फिर क्यों मजहब के नाम पर ऐतराज किया जा रहा है.

Intro:जयपुर - क्या कोई मुसलमान छात्रों को संस्कृत की शिक्षा नहीं दे सकता। इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत संस्कृत प्रोफेसर फिरोज खान के कस्बे बगरू में पहुंचा। जहां फिरोज के स्कूल राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में उनके सहपाठियों, पड़ोसी और स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों से बात की।


Body:बाइट - राजकुमार शर्मा, स्कूल कर्मचारी
बाइट - लालचंद प्रजापत, सहपाठी फिरोज खान
बाइट - सुधाकर सेन, क्षेत्रीय निवासी
बाइट - अजय घड़ीवाल, पड़ोसी




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.