जयपुर.राजस्थान पुलिस ने एक जनवरी 2020 से प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की. 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पुलिस की ओर से 4719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न स्कूल और कॉलेज में 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक 442 बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही विभिन्न स्कूल व कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है.
राजधानी जयपुर में पुलिस के 12 मास्टर ट्रेनर बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. महिलाओं व बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए मास्टर ट्रेनर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःसरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल
1 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा ट्रेनिंग का आंकड़ा
- करौली- 947
- बांसवाड़ा- 664
- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट- 442
- चित्तौड़गढ़- 250
- जैसलमेर- 198
- दोसा- 195
- जोधपुर ग्रामीण- 170
- राजसमंद- 167
- बाड़मेर- 165
- बूंदी- 140
- नागौर- 109
- श्रीगंगानगर- 105
- सवाई माधोपुर- 100
- चूरू- 50
- सीकर- 24
- झुंझुनू- 62
- कोटा शहर- 33
- कोटा ग्रामीण- 33
- अलवर- 31
- अजमेर- 60
- टोंक- 38
- भरतपुर- 54
- भीलवाड़ा- 20
- धौलपुर- 63
- बीकानेर- 47
- बारा- 70
- पाली- 75
- डूंगरपुर- 55
- सिरोही- 33
- झालावाड़- 75
- हनुमानगढ़- 17
- जालौर- 80
- जोधपुर कमिश्नरेट- 90
- उदयपुर- 37
- जयपुर ग्रामीण- 10