जयपुर.मानसिक दिक्कत होने पर ग्रामीण इलाकों, यहां तक कि शहरी क्षेत्र में भी कम पढ़े-लिखें लोग तांत्रिक और झाड़फूंक के चक्कर में इलाज का सही समय गवां देते हैं. विज्ञान की भाषा में इसे सिजोफ्रेनिया बीमारी कहते हैं. समय से इलाज न मिलने की वजह से मानसिक स्थिति बिगड़ती (Schizophrenia Awareness Film In Jaipur) जाती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि मरीज अनाप-शनाप हरकतें करने लगता है. विश्व स्किजोफ्रेनिया दिवस के मौके पर जयपुर के विद्याधर नगर के सेक्टर 8 में कच्ची बस्ती के स्कूली छात्रों और आमजन को Schizophrenia बीमारी के बारे में जनजागृति के मकसद से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेंटल हेल्थ फाउंडेशन, गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, यंग साइकेट्रिक सबकमिटी, मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सबकमिटी आई.पी.ए की तरफ से विशेषज्ञों ने अपने विचार बताए. वहीं गौतम अस्पताल राजश्री गौतम की बनाई गई Schizophrenia पर आधारित लघु फिल्म-भ्रम जाल दिखाई गई. यह लघु फिल्म अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की वास्तविक कहानी पर आधारित है, ताकि जनसाधारण को जानकारी मिल सके कि Schizophrenia के रोगियों का उपचार और पुनर्स्थापन संभव है.
मीडिया एंड मेंटल हेल्थ सब कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मनस्वी गौतम ने बताया कि आधुनिक उपचार द्वारा इन रोगियों का ना सिर्फ इलाज संभव है बल्कि रोग दोबारा न हो इसके लिए रोकथाम भी संभव है. उपलब्ध आधुनिक औषधियों के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं. शीघ्र पहचान से बीमारी का सही उपचार होता है और बीमारी से होने वाली अक्षमता को रोका जा सकता है. बस्ती के लोगों ने लघु फिल्म भ्रम जाल (Bhram Jaal film In Jaipur Slum) को देखकर कहा कि यह भ्रांतियों को दूर करने वाली ज्ञानवर्धक मूवी (Awareness film on Schizophrenia in Jaipur) है.