जयपुर. इस बार पूरा सावन माह कोरोना संक्रमण के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में आज सावन का तीसरा सोमवार है, लेकिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए तमाम बड़े शिवालय भक्तों के बिना सुने नजर आ रहे है. हालांकि छोटी कांशी जयपुर में कॉलोनियों में छोटे मंदिर खुले है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बड़े मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए बंद है.
वैसे तो सावन में आने वाले सभी सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माने जाते है. लेकिन आज सावन का तीसरा सोमवार धर्म कर्म की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. छोटी कांशी जयपुर में भक्त घर पर या छोटे मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे है.
पढ़ेंःधौलपुरः सावन महीने के तीसरे सोमवार पर आस्था का उमड़ा सैलाब, सोमवती अमावस्या होने पर देखी गई भक्तों की भीड़
साथ ही सावन सोमवार व्रत से मनोकामनाएं पूर्ण होनी की भी खास मान्यताएं है. सावन के तीसरी सोमवारी को कोरोना संक्रमण से बचते हुए छोटे मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया जा रहा है. जहां मास्क लगा भक्त सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन का अभिषेक कर रहे है.
बता दे कि, हर साल शिवालयों को सजाया जाता था, लेकिन इस बार सब जुदा-जुदा है. जयपुर की गली-कॉलोनी में बने छोटे मंदिरों में ही भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने में लगे हुए है और इस कोरोना महामारी की मुक्ति की कामना भी कर रहे है.
पढ़ेंः अनूठे संयोग के साथ आज मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या
सावन मास में सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा को विशेष फलदायी माना गया है. सावन की पूजा से भगवान शिव प्रसन्न होते है. आज के दिन सभी भक्त शिव का अभिषेक कर रहे है. ऐसा करने से जीवन मे सुख और शांति बनी रहती है.