जयपुर.पूरे देश में इस समय लॉकडाउन की स्थिति है. आम लोगों को जिस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने का संदेश प्रधानमंत्री समेत देश के सभी बड़े नेता दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अभी कुछ नेता सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को अनजाने में ही सही लेकिन तोड़ रहे हैं.
ऐसा ही कुछ शनिवार को राजधानी जयपुर में देखने को मिला. दरअसल, आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती है. महात्मा फुले को ज्यादातर नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही श्रद्धांजलि दी है.
लेकिन, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मुहाना स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. इस दौरान सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी भी उनके साथ थे.
पढ़ें-बाड़मेर में कोरोना की एंट्री से जालोर के गांवों में दहशत, प्रशासन के साथ मिलकर रास्ता किया बंद
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि कोई बड़ा नेता महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि देने गया हो लेकिन लॉकडाउन में दी गई श्रद्धांजलि पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आज जिस तरह से सतीश पूनिया, विधायक अशोक लाहोटी के साथ अपने कई समर्थकों को लेकर यह श्रद्धांजलि देने गए. उसके बाद सवाल यह खड़े हो गए हैं कि जब जनप्रतिनिधि इस तरह लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे तो फिर आम जनता से क्या उम्मीद की जाएगी.